कोरानावायरस को लेकर लापरवाही बरतने और दूसरे लोगों को खतरे में डालने के लिए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कनिका कपूर को फटकार लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "लंदन से लौटने के बाद अथॉरिटीज से डिटेल छुपाने और फाइव स्टार होटल में पार्टी कर करीब 100 लोगों के सम्पर्क में आने के लिए आप पर लानत है कनिका कपूर। अब आपका कोरोनावायरस टेस्ट तो पॉजिटिव आ ही गया है, आपने दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल दी है।"
कनिका कपूर पर भड़के अशोक पंडित, बोले- लानत है, आपने दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल दी
• Dilip Singh Chouhan